5 से 20 हजार तक में बिकते हैं मरीज, अस्पतालों के आसपास फैला है दलालों का जाल, यूं होता है सौदा

लखनऊ के चिकित्सा संस्थानों में आने वाले मरीजों पर निजी अस्पताल संचालकों की नजरें लगी रहती हैं। इमरजेंसी आने वाले मरीज को निजी अस्पताल भेजने का सौदा पांच हजार से 20 हजार रुपये तक में होता है। गेट से मरीज को खिसकाने वाले कर्मचारी को तत्काल एक हजार रुपया मिल जाता है।


 

कुछ चिकित्सक तो इलाज पर होने वाले कुछ खर्च का 30 फीसदी लेते हैं। अमर उजाला ने रविवार को मरीजों की खरीद के खेल की पड़ताल की तो स्थितियां चौंकाने वाली मिलीं। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के बाहर मौजूद एंबुलेंस चालकों से बात की गई। खुद को निजी अस्पताल का संचालक बताकर मरीज ले आने का लालच देने पर एंबुलेंस चालकों ने बताया कि ट्रॉमा से निजी अस्पताल मरीज पहुंचाने की एवज में चालक को एक हजार रुपये मिलते हैं।

एंबुलेंस चालकों ने यह भी बताया कि मरीज के तीमारदार डॉक्टर की बात आसानी से समझता है। जिस अस्पताल का नाम डॉक्टर ले लेता है, वहां जाने के लिए वह तैयार हो जाता है। ऐसे में डॉक्टर पांच हजार रुपया तत्काल लेता है। मरीज का इलाज लंबा चलता है और उसके तीमारदार देने की हैसियत में हैं तो यह भाव 20 हजार तक पहुंच जाता है।



सीजन के हिसाब से घटता-बढ़ता है भाव


सूत्रों का कहना है कि निजी अस्पताल संचालकों की पहुंच कर्मचारी से लेकर डॉक्टर तक से होती है। वे इस बात पर भी निगाह रखते हैं कि संबंधित सीजन में किस विभाग में ज्यादा मरीज आ रहे हैं। उसी हिसाब से रेजीडेंटों पर चारा डालते हैं। संबंधित विभाग के नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारी निजी अस्पताल संचालक व रेजीडेंट के बीच धुरी का काम करते हैं।

दिखाते हैं वेंटिलेटर का डर
सूत्रों का कहना है दलाल तीमारदारों को यह कहकर डराते हैं कि वेंटिलेटर के बगैर मरीज चंद घंटों का मेहमान है। यह भी बताते हैं कि केजीएमयू, लोहिया व पीजीआई में वेंटिलेटर नहीं मिलेगा। कई डॉक्टर ऐसे भी हैं, जो अस्पताल का नाम बताने के बाद साथ जाने वाले कर्मचारी का नाम भी बता देते हैं।

10 कर्मचारियों पर निगाह
केजीएमयू से निजी अस्पताल भेजने वाले रेजीडेंट डॉक्टर को निलंबित करने के बाद उसे बर्खास्त करने की तैयारी है। पूरे खेल का खुलासा होने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने वर्षों से नाइट ड्यॅटी करने वाले ट्रॉमा सेंटर के 10 कर्मचारियों को रडार पर रखा है। शक है कि नाइट ड्यूटी में ये मरीजों को निजी अस्पताल भेजते हैं।


Popular posts
सोने की चमक बढ़ी, कच्चा तेल कमजोर
Image
महज एक टूटे-फूटे फूस की आड़ थी, जिसके छेद में टीन के कुछ बक्से दिखाई पड़ रहे थे। एक बक्सा खुला हुआ था जिसका सामान जमीन पर छितराया पड़ा था। तब तक मीरावती का देवर राम समुझ दनदनाता हुआ अंदर आया और उसने मीरावती को पीछे से खड़ी लात जड़ दीमीरावती दर्द से बिलबिला उठी। उसकी गोद की लड़की दूर जा गिरी और चीखें मारकर रोने लगी। राम समुझ ने मीरावती के बालों को खींचते हुए कहा “उठ रांड़, मेरे भाई को तो खा गई, अब क्या पूरे घर को खाएगी? निकल यहां से, अब तेरा यहां क्या रखा है?" मीरावती कुछ न बोली, बस बढ़कर बच्ची को उठाया और उसे चुप कराया।
रशिया टुडे की हेडलाइन रूसी मीडिया संस्था ने लिखा कि कोरोना से लड़ने और जागरुकता फैलाने के लिए 14 घंटे का स्वैच्छिक कर्फ्यू लगाया गया। कर्फ्यू में लोगों की सोशल आइसोलेशन और क्वारंटीन में रहने की तैयारी को भी परखा गया।
कोरोना: लखनऊ-नोएडा-गाजियाबाद में सिनेमा हॉल, क्लब और जिम 31 मार्च तक बंद