कोरोना: लखनऊ-नोएडा-गाजियाबाद में सिनेमा हॉल, क्लब और जिम 31 मार्च तक बंद

कोरोना: लखनऊ-नोएडा-गाजियाबाद में सिनेमा हॉल, क्लब और जिम 31 मार्च तक बंद


 


Popular posts
सोने की चमक बढ़ी, कच्चा तेल कमजोर
Image
महज एक टूटे-फूटे फूस की आड़ थी, जिसके छेद में टीन के कुछ बक्से दिखाई पड़ रहे थे। एक बक्सा खुला हुआ था जिसका सामान जमीन पर छितराया पड़ा था। तब तक मीरावती का देवर राम समुझ दनदनाता हुआ अंदर आया और उसने मीरावती को पीछे से खड़ी लात जड़ दीमीरावती दर्द से बिलबिला उठी। उसकी गोद की लड़की दूर जा गिरी और चीखें मारकर रोने लगी। राम समुझ ने मीरावती के बालों को खींचते हुए कहा “उठ रांड़, मेरे भाई को तो खा गई, अब क्या पूरे घर को खाएगी? निकल यहां से, अब तेरा यहां क्या रखा है?" मीरावती कुछ न बोली, बस बढ़कर बच्ची को उठाया और उसे चुप कराया।
रशिया टुडे की हेडलाइन रूसी मीडिया संस्था ने लिखा कि कोरोना से लड़ने और जागरुकता फैलाने के लिए 14 घंटे का स्वैच्छिक कर्फ्यू लगाया गया। कर्फ्यू में लोगों की सोशल आइसोलेशन और क्वारंटीन में रहने की तैयारी को भी परखा गया।
5 से 20 हजार तक में बिकते हैं मरीज, अस्पतालों के आसपास फैला है दलालों का जाल, यूं होता है सौदा