Bank Strike: 5 दिन के बैंकिंग काम-काज पर नहीं बनी बात, दो दिन की हड़ताल पर बैंक यूनियंस

बैंक कर्मचारियों के वेतन संशोधन के लिए IBA समिति और यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बीच कई दौर की चर्चा बेनतीजा रही है। जिसके बाद बैंक यूनियनों ने 31 जनवरी और 1 फरवरी 2020 को हड़ताल करने का फैसला किया है।


चर्चा के दौरान व्यापार की शर्तों, बैंकों की भुगतान क्षमता और समय-समय पर कर्मचारियों की ओर से विभिन्न प्रकार के लाभ देने की बात को सुना गया। लेकिन, कुछ यूनियन की ओर से अन्य मांगों के लिए दबाव डाले जाने पर बात नहीं बनी। इनमें से एक मांग सप्ताह में 5 दिन काम-काज को लेकर था। बैंक कर्मचारी वेतन में वृद्धि की मांग कर रहे हैं।


मालूम हो कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) की ओर से हड़ताल बुलाई गई है। यह ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कान्फेडरेशन (AIBOC), ऑल इंडिया बैंक एम्प्लायज एसोसिएशन (AIBEA) और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स समेत नौ कर्मचारी संगठनों का निकाय है। बैंक कर्मचारियों के वेतन संशोधन का मामला नवंबर 2017 से लंबित है।


Popular posts
शर्त है कि चेहरा दयालु और फ्रेंडली दिखना चाहिए। इंसान का चयन होने के बाद कंपनी चेहरे के लिए बाकायदा एग्रीमेंट कराएगी और रकम अदा करेगी। कंपनी ऐसा रोबोट बना रही है, जो बिल्कुल इंसान जैसे दिखाई देगा।
<no title> शहर और राज्य
Image
रशिया टुडे की हेडलाइन रूसी मीडिया संस्था ने लिखा कि कोरोना से लड़ने और जागरुकता फैलाने के लिए 14 घंटे का स्वैच्छिक कर्फ्यू लगाया गया। कर्फ्यू में लोगों की सोशल आइसोलेशन और क्वारंटीन में रहने की तैयारी को भी परखा गया।
विदेशी मीडिया में जनता कर्फ्यू का जिक्र, यहां जानें क्या विदेशी मीडिया अल जजीरा से लेकर द गार्जियन ने क्या लिखा?